चूरू। जिले के प्रतिभा नगर क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते सोमवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक समूह ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया।
सात लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
हमले में दो महिलाओं सहित सात लोग घायल हुए। घायलों की पहचान आशीष (17), सुमित (18), लूणाराम (45), दीपक (20), प्रेम देवी (35), सुमन देवी (25) और राकेश सैनी (31) के रूप में हुई।
सभी को गर्वमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
महिलाओं से अभद्रता, घर में तोड़फोड़
घायल प्रेम देवी ने बताया कि विकास उर्फ बंटी, पूर्व पार्षद रामअवतार, कमल, दिलीप, ओमप्रकाश, पवन, प्रेमचंद, बुल्ला गुर्जर, दीपक शर्मा, महेंद्र, दुलचन्द, वीरू बागड़ी और अन्य लोग उनके घर में घुस आए।
आरोप है कि हमलावरों ने पत्थर फेंके, लाठी-पाइप से मारपीट की, घर में तोड़फोड़ की और महिलाओं से अभद्रता भी की।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए।
इसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।