Posted inChuru News (चुरू समाचार)

घर में घुसकर परिवार पर किया हमला,वारदात CCTV में कैद

CCTV shows armed group attacking family inside home in Sadulpur

सादुलपुर (चूरू)। तहसील क्षेत्र के लुटाणा सदासुख गांव में एक परिवार पर सात लोगों ने घर में घुसकर गंभीर हमला कर दिया। हमलावरों ने जेली, लाठी और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। घटना घर में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत दी है।

दीवार फांदकर घर में घुसे आरोपी

पीड़ित ने बताया कि रात करीब 9 बजे वह परिवार के साथ घर में बैठा था। तभी गांव के
सुरेश पुत्र जयसिंह,
सुनील पुत्र जयसिंह,
जयसिंह पुत्र काशीराम,
मोहन पुत्र काशीराम,
रंजन पुत्र कृष्ण कुमार,
राहुल पुत्र मोहन,
और रवित पुत्र मोहन
दीवार फांदकर दालान में घुस आए।

सभी के हाथों में जेली, लाठियां और रॉड थीं। गाली-गलौज करते हुए उन्होंने एक साथ हमला कर दिया।

छह लोग घायल, महिला के साथ अभद्रता

हमले में पीड़ित, उसका पुत्र नवीन, पत्नी सुमित्रा, भाई सुमेर सिंह, भतीजे आशीष और अंकित घायल हो गए।

शिकायत के अनुसार, जैसे ही पीड़ित की पत्नी सुमित्रा ने शोर मचाकर बचाव की कोशिश की, हमलावरों ने उसे घेर लिया।

  • सुरेश ने चुन्नी का फंदा बनाकर उसके गले में डालकर घसीटा
  • सुनील ने उसकी कुर्ती फाड़ दी, जिससे महिला की लज्जा भंग हुई

घर में तोड़फोड़: ट्रैक्टर और कैंपर से गेट को मारी टक्कर

भागने से पहले आरोपियों ने सोनालिका 745 ट्रैक्टर और एक कैंपर से घर के गेट को टक्कर मारकर तोड़फोड़ भी की।

पुलिस ने लिए आधा दर्जन लोग हिरासत में

सूचना के बाद सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शांति भंग के आरोप में लगभग आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था