Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – ऑटो चालक से महिलाओं ने की लूट, पुलिस में शिकायत

Three women rob auto driver on Depalsar Road in Churu

चूरू में ऑटो चालक से महिलाओं ने की लूट, मोबाइल भी छीनने की कोशिश
चूरूरिपोर्ट: सुभाष प्रजापत शहर के देपालसर रोड पर शनिवार को तीन महिलाओं द्वारा एक ऑटो चालक से लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। वार्ड 40 निवासी 20 वर्षीय इरफान, जो शहर में ऑटो चलाता है, इस वारदात का शिकार हुआ।

ऐसे घटी वारदात
पीड़ित इरफान ने बताया कि उसका एक साथी उसे देपालसर रोड से सवारी लाने के लिए भेजा था। जैसे ही वह वहां पहुंचा, तीन महिलाएं पहले से मौजूद थीं। इरफान के अनुसार, इन महिलाओं ने अचानक उस पर हमला कर दिया और ऑटो के गल्ले में रखे लगभग 1500 रुपए छीन लिए

इतना ही नहीं, महिलाओं ने इरफान का मोबाइल फोन छीनने की भी कोशिश की। किसी तरह इरफान अपनी जान बचाकर ऑटो वहीं छोड़कर भाग निकला और अपने अन्य ऑटो चालक साथियों को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस में शिकायत, ऑटो चालकों में आक्रोश
बाद में इरफान अपने साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा और तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ लूट व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। इस घटना के बाद स्थानीय ऑटो चालकों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने आरोपी महिलाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं