चूरू। आरबीआई के निर्देशानुसार जिले के सभी उपखंडों में खंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
एलडीएम राहुल देवराव गोले ने बताया कि बैठकें तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी।
बैठक का शेड्यूल
- 29 अक्टूबर:
- 11:00 बजे – राजगढ़ पंचायत समिति
- 02:30 बजे – तारानगर पंचायत समिति
- 30 अक्टूबर:
- 12:30 बजे – बीदासर पंचायत समिति
- 03:00 बजे – सुजानगढ़ पंचायत समिति
- 31 अक्टूबर:
- 12:30 बजे – रतनगढ़ पंचायत समिति
- 03:30 बजे – सरदारशहर पंचायत समिति
- 04 नवंबर:
- 03:00 बजे – बीएसवीएस आरसेटी चूरू
बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु
- वार्षिक साख योजना के लक्ष्यों की प्रगति
- ऋण—जमा अनुपात और सामाजिक बैंकिंग मापदंड
- अटल पेंशन योजना और जन सुरक्षा कैंपों की प्रगति
- केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं के लंबित आवेदनों की समीक्षा
- अन्य बैंकिंग से संबंधित विषयों पर विचार
एलडीएम का संदेश
एलडीएम ने सभी बैंक अधिकारियों से अपील की कि बैठक में सक्रिय भागीदारी करें और स्थानीय स्तर पर लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करें।