Posted inChuru News (चुरू समाचार)

भालेरी पुलिस ने ट्रक से 43 किलो डोडा पोस्त बरामद

Churu police seize opium and poppy husk from truck during blockade

चूरू (भालेरी)। जिले की भालेरी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक से 43 किलो डोडा पोस्त और 340 ग्राम अफीम बरामद कर हरियाणा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

नाकाबंदी के दौरान बड़ी सफलता

थानाधिकारी फरमान खान ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भालेरी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी।

पेट्रोल पंप के सामने चूरू जाने वाली सड़क पर संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस को डोडा पोस्त और अफीम मिली।

आरोपी हरियाणा का निवासी

पुलिस ने सिरसा जिले के नाथुसरी चैपटा निवासी राकेश जाट (43) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह मेड़ता से मादक पदार्थ लाकर सिरसा ले जा रहा था

बरामदगी की कीमत और टीम की भूमिका

पकड़े गए मादक पदार्थों की बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है।