Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शिक्षा सेवा में अनुकरणीय योगदान, आठवीं बार मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

Philanthropist Jodhraj Baid honoured for school development work in Rajasthan

रतनगढ़ राज्य सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला भामाशाह सम्मान इस बार फिर रतनगढ़ के दानदाता जोधराज बैद को मिलेगा। यह उनका आठवां राज्य स्तरीय सम्मान होगा।

जोधराज बैद, ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर व GP प्रोजेक्ट्स की CSR स्कीम के अंतर्गत पिछले एक दशक से करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य करवा चुके हैं। उन्होंने राजकीय विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, शौचालय ब्लॉक, इंटरेक्टिव बोर्डफर्नीचर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।

पिछले सत्र में बैद परिवार द्वारा लोहा, लसेड़ी और नौसरिया के विद्यालयों में ढांचागत सुविधाएं दी गईं। वहीं वर्तमान सत्र में लूंछ के उच्च माध्यमिक विद्यालय में ₹31 लाख की लागत से सभागार निर्माण प्रगति पर है।

बैद परिवार का मानना है कि “सरकारी विद्यालयों को मजबूत करना, समाज के भविष्य को मजबूत करना है।” वे केवल शिक्षा तक सीमित न रहकर धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं को भी निरंतर सहयोग करते रहे हैं।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अनुसार, बैद परिवार की बदौलत क्षेत्र के राजकीय विद्यालय आज निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं।

यह सम्मान समारोह जल्द ही जयपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जोधराज बैद को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा।