Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: वृद्ध को शिविर में मिली पेंशन, भंवरलाल खुश

Churu villager Bhanwarlal receives pension approval during rural camp

चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। इसी क्रम में चूरू जिले की नाकरासर ग्राम पंचायत में 20 सितंबर को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर ने एक जरूरतमंद बुजुर्ग की जिंदगी में राहत पहुंचाई।


भंवरलाल को मिली पेंशन की सौगात

नाकरासर गांव निवासी भंवरलाल ने शिविर में पहुंचकर बताया कि उनकी उम्र 59 वर्ष है और उनके पास कोई आय का स्रोत नहीं है। वह लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

शिविर प्रभारी ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को दस्तावेज जांच कर मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत आवेदन करवाने के निर्देश दिए।


मौके पर ही मिला PPO

भंवरलाल ने मौके पर ही सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया गया और दस्तावेजों की तत्काल जांच के बाद पेंशन पीपीओ जारी कर उन्हें हाथों-हाथ सौंपा गया।


भंवरलाल की प्रतिक्रिया

पेंशन स्वीकृति मिलते ही भंवरलाल ने कहा:

“अब मेरी आर्थिक चिंता दूर हो गई है। सरकार ने जो किया, उसके लिए मैं आभारी हूं।”

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिविर टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि यह शिविर आमजन के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं।