रतनगढ़ (चूरू)। भारत विकास परिषद् शाखा रतनगढ़ द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता आर्या पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम् गीत से हुई।
मुख्य अतिथि और आयोजन
समारोह में समाजसेवी व भामाशाह गोविंद सोनी, विद्यालय निदेशक अम्बिका प्रसाद हारित, प्रान्तीय उपाध्यक्ष (सेवा) वासुदेव चाकलान, सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय और भंवरलाल टेलर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शाखा कोषाध्यक्ष शैलेश शर्मा ने किया और समापन राष्ट्रगान से हुआ।
प्रतियोगिता में सहभागिता
शाखा संयोजक राकेश नायक और प्रकल्प प्रभारी अशोक वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की 14 और सीनियर वर्ग की 16 टीमों ने भाग लिया।
शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण टेलर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में देशभक्ति, गर्व और समर्पण की भावना जगाने के साथ-साथ देश के धार्मिक, आध्यात्मिक और गौरवशाली इतिहास से परिचित कराती हैं।
विजेता टीमें
- जूनियर वर्ग
- प्रथम: श्री गांधी बाल निकेतन उ.मा. विद्यालय, रतनगढ़
- द्वितीय: श्री गायत्री आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़
- तृतीय: आदर्श विद्या मंदिर, राजलदेसर
- सीनियर वर्ग
- प्रथम: योगी श्री मकड़ीनाथ उ.मा. विद्यालय, रतनगढ़
- द्वितीय: राजकीय उ.मा. विद्यालय, नवीन गोरीसरियों की ढाणी रतनगढ़
- तृतीय: पीएम श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय, राजलदेसर
सम्मान समारोह
विजेता छात्र-छात्राओं को दुपट्टा, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागी टीमों को भी दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र और पेन पैकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
उपस्थिति
इस अवसर पर अनुराग हारित, बनवारी लाल जांगिड़, महेश सांखोलिया, वंदना शर्मा, श्रीकृष्ण स्वामी, अमित हरितवाल, करण सिंह सहित सभी विद्यालयों के टीम प्रभारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।