Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में भंवर लाल जल और श्रीभगवान सैनी का सम्मान

Churu officers honored for dedicated service in insurance department

चूरू , राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, चूरू में कार्यरत सहायक निदेशक भंवर लाल जल और पर्यवेक्षक श्रीभगवान सैनी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आदरपूर्वक अभिनंदन किया गया।


सेवा के दो मानदंडों पर खरे उतरे अधिकारी

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक कुमार अजय ने समारोह में कहा:

राजकीय सेवा में सफलता और सार्थकता दो प्रमुख कसौटी हैं। जल और सैनी ने दोनों ही कसौटियों पर स्वयं को खरा साबित किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हैं, उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी याद किया जाता है।


अन्य वक्ताओं की प्रतिक्रिया

  • नरेश कुमार चांवरिया ने दोनों अधिकारियों के मृदुल स्वभाव और टीम भावना की सराहना की।
  • रामचंद्र (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी) ने श्रीभगवान सैनी की साहित्यिक रुचियों की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि सेवानिवृत्ति के बाद वे हिंदी और राजस्थानी साहित्य में और अधिक योगदान देंगे।

कार्यक्रम में रही गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

  • एएसआई गिरधारी सैनी, बंशीधर भाटी, शशि कुमार श्रीमाली,
  • सुल्तान सिंह राजपुरोहित, किशन लाल कुम्हार, हितेश कुमार कुमावत,
  • देवकीनंदन शर्मा, मनोज सारण, सलीम खान, संजय कुमार, भारत बीकानेरी,
  • विनोद कुमार (कार्यक्रम संचालन) आदि शामिल रहे।

सभी ने अधिकारियों के सेवा-समर्पण को प्रेरणादायक बताया।


सम्मान के साथ विदाई, सेवा का सम्मान

कार्यक्रम में स्मृति चिह्न, साफा और माल्यार्पण के साथ सम्मानित अधिकारियों का अभिनंदन किया गया। यह आयोजन न सिर्फ सम्मान समारोह, बल्कि राजकीय सेवा के मूल्य और कर्तव्यपरायणता की मिसाल भी बन गया।