Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: DRUCC बैठक में रतनगढ़ की रेल सुविधाओं पर मंथन

Bikaner railway division DRUCC meeting with officials and members

बीकानेर मंडल कार्यालय में DRUCC की तृतीय बैठक

रतनगढ़, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर के सभागार में वर्तमान कार्यकाल
(16 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2026) की तृतीय DRUCC (मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने की।
उन्होंने समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए बीकानेर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी दी।


रतनगढ़ से अनिरुद्ध दायमा ने रखी प्रमुख मांगें

बैठक में रतनगढ़ (चूरू) से समिति सदस्य अनिरुद्ध दायमा ने भाग लिया और
रतनगढ़ जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर कई अहम प्रस्ताव रखे।

प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं

  • प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 4 तक लिफ्ट की व्यवस्था
  • चारों प्लेटफॉर्म पर पूर्ण टीन शेड
  • छोटी लाइन के समय स्थापित वॉशिंग लाइन और QWS को पुनः शुरू करने की मांग

नई रेल सेवाओं और फेरों में वृद्धि का प्रस्ताव

दायमा ने बताया कि जैन मुनि आचार्य महाश्रमण जी के आगामी लाडनूं प्रवास को देखते हुए

  • सरदारशहर–जयपुर (वाया रतनगढ़–चूरू–फतेहपुर)
  • सरदारशहर–जोधपुर (वाया रतनगढ़–लाडनूं)

नई रेल सेवाएं शुरू की जाएं।

इसके साथ ही रतनगढ़–डेगाना सेक्शन पर चल रही ट्रेनों

  • 19027/19028
  • 22915/22916
  • 12323/12324
  • 15623/15624

के फेरे बढ़ाने तथा
14891/14892 ट्रेन को सिरसा तक विस्तारित करने की मांग रखी गई।

“इन मांगों से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी,” अनिरुद्ध दायमा


स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने की मांग

बैठक में यह भी मांग उठाई गई कि

  • जोधपुर–गोरखपुर
  • बीकानेर–गुवाहाटी (04723/04724)

होली डे स्पेशल ट्रेनों को
रतनगढ़–चूरू–फतेहपुर–सीकर मार्ग से नियमित किया जाए।

इसके अलावा 14717/14718 बीकानेर–हरिद्वार ट्रेन के समय परिवर्तन का सुझाव भी दिया गया।


मंडल रेल प्रबंधक का सकारात्मक आश्वासन

समिति अध्यक्ष गौरव गोविल ने
रतनगढ़ से जुड़े सभी सुझावों पर सकारात्मक विचार और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव ने किया।


इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

बैठक में रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें

  • जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक
  • रणसिंह गोदारा, सीनियर डीएसटीई
  • आदित्य लेघा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर
  • शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी
  • वीरेंद्र जोशी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक
  • विष्णु चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पूर्व)

शामिल रहे।


धन्यवाद ज्ञापन

अंत में DRUCC के सचिव भूपेश यादव ने
समिति सदस्यों द्वारा दिए गए रचनात्मक सुझावों की सराहना करते हुए
भविष्य में भी रेलवे विकास में सहयोग की अपेक्षा जताई।