रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत)। नेशनल हाइवे 11 पर सालासर फांटा के पास एक बाइक हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक एक ही बाइक पर सालासर फांटा से रतनगढ़ की ओर जा रहे थे। तेज गति और असंतुलन के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे बीरबल मेघवाल (25, देराजसर), सुरेन्द्रसिंह (18, बंडवा) और दिलीपसिंह (19, बंडवा) घायल हो गए।
कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका मौके पर पहुंचे और घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई, हालांकि पुलिस में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
स्थानीय लोग आए दिन हो रहे हादसों को लेकर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं।