रतनगढ़ (चूरू): चूरू जिले के रतनगढ़-सालासर सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव कनवारी के पास हुआ हादसा
घटना 26 सितंबर की शाम को हुई, जब गांव बांडा निवासी अमरदीप सिंह (25) अपने दोस्तों अर्शदीप, अरमीत, कंवरवीर और दिलप्रीत सिंह के साथ सालासर दर्शन के लिए बाइक से रवाना हुए थे।
गांव कनवारी के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही हरियाणा नंबर की एक बाइक ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी।
बीकानेर रैफर के दौरान गई जान
इस हादसे में अमरदीप सिंह और अर्शदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रतनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बीकानेर रेफर किया गया।
अफसोस की बात है कि इलाज के दौरान अमरदीप सिंह ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने की FIR दर्ज
मृतक के पिता गुरलाल सिंह ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रतनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस का कहना है कि हरियाणा नंबर की बाइक चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।