रतनगढ़। शहर के लिंक रोड पर स्थित चौथे पुलिए के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क के बीच दो सांडों की भीषण लड़ाई चल रही थी, इसी दौरान एक बाइक सवार ने जोखिम उठाते हुए उनके बीच से निकलने की कोशिश की और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।
गनीमत रही कि बाइक पर बैठी छोटी बच्ची सुरक्षित रही और उसे मामूली खरोंच तक नहीं आई।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो सांडों की लड़ाई से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी।
वाहन चालक सांडों के हटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच बाइक सवार ने लापरवाही दिखाते हुए सांडों के बेहद करीब से निकलने का प्रयास किया।
जैसे ही उसने पास से गुज़रने की कोशिश की, सांडों के अचानक हिलने या टकराने की वजह से बाइक का संतुलन टूट गया और बाइक चालक व उसके साथ बैठी मासूम बच्ची सड़क पर जा गिरे।
राहगीरों ने की मदद
गिरते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए बाइक सवार और बच्ची को उठाया।
लोगों ने राहत की सांस ली कि बच्ची को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय लोगों में रोष
इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर आवारा पशुओं की समस्या को उजागर किया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि—
- लिंक रोड जैसे व्यस्त मार्गों से आवारा पशुओं को हटाने की व्यवस्था की जाए।
- नगर प्रशासन नियमित निगरानी और नियंत्रण अभियान चलाए।
- ताकि भविष्य में किसी भी बड़े हादसे को रोका जा सके।
एक स्थानीय निवासी ने कहा,
“सड़क पर रोज़ ऐसी स्थितियाँ बनती हैं। अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।”