रतनगढ़ में बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
रतनगढ़। पुलिस ने 20 अगस्त को हुई बाइक चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान खिराज पुत्र मुनीराम मेघवाल (22), निवासी पातलीसर बड़ा, सरदारशहर के रूप में हुई है।
न्यायालय में पेशी और रिमांड
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
बाइक बरामदगी बाकी, अन्य खुलासों की संभावना
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी चोरी हुई बाइक बरामद नहीं हुई है।
आरोपी से पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है।