Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ में पानी सप्लाई अव्यवस्था पर भाजपा का ज्ञापन

BJP workers submit memorandum on water supply issues in Ratangarh

रतनगढ़, रतनगढ़ शहर में जलदाय विभाग की अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया ने बताया कि कई वार्डों में पाइपलाइन लीकेज और टूट-फूट की मरम्मत समय पर नहीं होती। ठेकेदार मनमर्जी से काम करते हैं।


सप्लाई समय को लेकर शिकायत

वार्ड संख्या 11 और 44 सहित रामचंद्र पार्क, भार्गव बस्ती, प्रकाश पाठशाला और गुरुकुल स्कूल के पास पानी की सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है।
स्थानीय लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पाने से परेशानी उठानी पड़ रही है।


घटिया मोटरों से बार-बार खराबी

ज्ञापन में बताया गया कि अजीतसरिया टंकी के पास बने स्विच रूम पर 3.50 लाख रुपये का टेंडर अनुचित रूप से जारी किया गया।
साथ ही, ट्यूबवेल की मरम्मत में लोकल कंपनियों की मोटरें लगाई जाती हैं, जिससे बार-बार खराबी होती है और सप्लाई बाधित रहती है।


भाजपा की मांग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान और टेंडर प्रक्रिया की जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि जलाशयों पर ड्यूटी कर रहे कार्मिकों को समय पर सप्लाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।


मौके पर मौजूद कार्यकर्ता

इस मौके पर मोहनलाल बबेरवाल, शंकरलाल कम्मा, रमेश कुमार पारीक, सीताराम गुर्जर, मदनलाल सैनी, भरत सैनी, हनुमान बारवाल, नारायण दायमा, राजीव मंगलहारा, रामकिशन माटोलिया, महेंद्र भार्गव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।