Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: बीएलओ व सुपरवाइजर की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध

Churu district election officials BLO and supervisors details online

निर्वाचन आयोग का निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार राजस्थान में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण 2026 प्रस्तावित है। इसके लिए सभी जिलों को आवश्यक तैयारियां करने को कहा गया है।

चूरू प्रशासन की तैयारी

चूरू की एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि प्रभावी संचार और पारदर्शिता के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और बीएलओ सुपरवाइजर की जानकारी सार्वजनिक की गई है।

जानकारी कहां मिलेगी?

मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े नागरिक और राजनीतिक दल अब संबंधित अधिकारियों की जानकारी सीधे ऑनलाइन देख सकते हैं।
वेबसाइट लिंक: चूरू जिला प्रशासन

लाभ

  • आमजन को सही जानकारी समय पर मिलेगी।
  • निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और सुगमता आएगी।
  • राजनीतिक दल और नागरिक सीधे बीएलओ से संपर्क कर सकेंगे।