Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रक्तदान शिविर: 200 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

Over 200 people donate blood in Jandwa Ratangarh camp

रतनगढ़, तहसील के जांदवा गांव में शनिवार को स्वर्गीय शिक्षक संतराम आलड़िया की चौथी पुण्यतिथि पर एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। यह आयोजन राजकीय स्कूल परिसर में आलड़िया परिवार के सहयोग से किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी

शिविर में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में गांव के युवाओं और स्कूल परिवार ने विशेष सहयोग दिया।

गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मोहिनीदेवी खीचड़, सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीलाल खीचड़, रिटायर्ड नायब तहसीलदार भागीरथ खीचड़, पंचायत समिति सदस्य हिमानी खीचड़, संस्था प्रधान मोहन सोनी, युवा नेता गोविंद खीचड़, गोपालराम आलड़िया, रतनलाल खीचड़, मुकेश महणसरिया और योगेश ढाका सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे।

वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए आलड़िया परिवार की इस पहल की सराहना की।

सम्मान और सेवाएं

शिविर में स्वास्तिक ब्लड बैंक, चूरू ने अपनी सेवाएं दीं। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी

आयोजन में रेनताराम खीचड़, रामचंद्र खीचड़, हिम्मताराम फौजी, बनवारी लाल शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, हनुमानाराम खीचड़, जगदीश प्रसाद खीचड़, अनिल आलड़िया, मनीष आलड़िया, महेश आलड़िया, प्रदीप आलड़िया, राजीव आलड़िया, अमित आलड़िया, वीरेंद्र आलड़िया सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर इशराण ने किया।