Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: खेत के रास्ते पर खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के पांच घायल

Police investigate bloody clash in Churu's Buchawas village, five injured

चूरू, भालेरी।भालेरी थाना क्षेत्र के बुचावास गांव में खेत के रास्ते को लेकर हुआ विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


कुल्हाड़ी और तलवार से किया हमला

जानकारी के अनुसार, घायलों पर हमलावरों ने कुल्हाड़ी, तलवार और लाठियों से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भालेरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों में मोटाराम (70), मोहरसिंह (60), शरबती (40), किशन (21) और गोवर्धन (45) शामिल हैं।


डीबी अस्पताल में जारी इलाज

सभी घायलों को परिजनों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।


पहले भी की थी शिकायत, कार्रवाई नहीं हुई

घायल पक्ष के परिजनों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब उनका परिवार खेत के रास्ते से गुजर रहा था।
उसी दौरान आरोपी पक्ष हथियार लेकर पहुंचा और हमला कर दिया।
परिजनों का कहना है कि इस मामले की शिकायत पहले भी भालेरी थाने में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


इन आरोपियों पर लगाए गए आरोप

घायलों ने श्योनारायण, रोहिताश, लच्छुराम, मनीराम, राजूराम, विनोद कुमार, किशनलाल, शंकरलाल, विकास कुमार और बाला के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।