Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: लोहिया कॉलेज में बॉटनी अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू

RPSC botany mock interview held at Lohia College Churu

चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू — जिसे राज्य सरकार द्वारा मॉडल कॉलेज एवं उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है — में RPSC सहायक आचार्य (बॉटनी) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया।

यह आयोजन IQAC (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) एवं नवाचार, कौशल विकास तथा प्लेसमेंट समिति की संयुक्त पहल पर संपन्न हुआ।

सत्र की शुरुआत Ice-Breaking से

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. शांतनु डाबी द्वारा ice-breaking session से की गई। इसमें प्रतिभागियों को साक्षात्कार पूर्व तनाव कम करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सहज संवाद के लिए प्रेरित किया गया।

प्राचार्या का उद्घाटन और प्रेरणादायी संबोधन

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मंजू शर्मा ने उद्घाटन करते हुए कहा:

“यह सत्र केवल अभ्यास नहीं, बल्कि वास्तविक मूल्यांकन का अवसर है।”

उन्होंने आगामी मॉक इंटरव्यू शेड्यूल की जानकारी भी दी और अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान किया।

विषय विशेषज्ञों ने दिए मूल्यवान सुझाव

साक्षात्कार पैनल की अध्यक्षता प्रो. प्रशांत कुमार (विभागाध्यक्ष, बॉटनी) ने की।
प्रो. मुकेश मीणा और डॉ. आशिष शर्मा (दोनों वनस्पति विज्ञान विभाग) ने अभ्यर्थियों से विषयगत और साक्षात्कार उन्मुख प्रश्न पूछे।

प्रत्येक प्रतिभागी को एक-एक कर मुख्य साक्षात्कार का अनुभव कराया गया। इसके बाद समूह चर्चा के माध्यम से संवाद शैली, प्रस्तुति और विषय की समझ पर फीडबैक दिया गया।

आगामी मॉक इंटरव्यू शेड्यूल

विषयदिनांक
प्राणी विज्ञान (Zoology)7 व 8 अगस्त
रसायन विज्ञान (Chemistry)15 सितंबर
भूगोल (Geography)18 सितंबर
संस्कृत (Sanskrit)24 सितंबर

पंजीकरण शुल्क: ₹850
संपर्क: डॉ. शांतनु डाबी, प्रभारी – नवाचार प्रकोष्ठ

विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग

एम.एससी. जूलॉजी एवं बॉटनी के विद्यार्थियों पूजा शर्मा, सुहानी पाल और संदीप ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।

प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया

अभ्यर्थियों ने आयोजन को:

  • “दिशा देने वाला”
  • “वास्तविक अनुभव दिलाने वाला”
  • “आत्मविश्वास बढ़ाने वाला”

बताया।