चूरू। चूरू-झुंझुनूं क्षेत्र में संचालित सभी ईंट-भट्टा मालिकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) और राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत भट्टों के संचालन संबंधी नियमों की पुनः पुष्टि करते हुए सुझाव आमंत्रित किए हैं।
प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जारी किए निर्देश
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, झुंझुनूं के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर यादव ने बताया कि जिले में ईंट-भट्टों में जलाई (फायरिंग) गतिविधियों की समय सीमा तय करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं।
उन्होंने बताया कि
- फायरिंग अवधि 1 नवंबर से 30 जून तक
- कुल 6 माह बिना अंतराल
की अनुमति देने का प्रस्ताव है।
इस पर ईंट-भट्टा संचालक अपने सुझाव और आपत्तियां लिखित रूप में जमा कर सकते हैं।
27 नवंबर अंतिम तिथि
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 27 नवंबर के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी सुझाव या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
मंडल ने सभी भट्टा मालिकों से समय पर प्रतिक्रिया देने की अपील की है ताकि क्षेत्र के पर्यावरणीय मानकों का प्रभावी पालन सुनिश्चित किया जा सके।