Posted inChuru News (चुरू समाचार)

करंट से भैंस की मौत, किसानों का मुआवजे पर हंगामा

Farmers protest in Ratangarh after buffalo dies from electric shock

रतनगढ़ (चूरू)। निकटवर्ती ग्राम आलसर बास में बिजली लाइन से करंट लगने से एक दुधारू भैंस की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

घटना का विवरण

गांव की 11000 केवी बिजली लाइन का तार कुटने से नीचे बैठी दो भैंस करंट की चपेट में आ गई। हादसे में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजलदेसर पुलिस, पशु चिकित्सक और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

किसानों का आक्रोश

बिजली विभाग ने मृत भैंस के लिए 20 हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही। लेकिन ग्रामीणों ने इसे नाकाफी बताते हुए भैंस को ट्रैक्टर में रखकर सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया।

किसान नेताओं का बयान

किसान सभा नेता कामरेड भादर भाम्भू और मदनलाल जाखड़ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

कामरेड भाम्भू ने कहा –

“20 हजार रुपये का मुआवजा उठ के मुंह में जीरे के समान है। दुधारू भैंस की कीमत डेढ़ लाख रुपये है और हमें बाजार दर के हिसाब से मुआवजा चाहिए।”

जाखड़ ने भी कहा कि –

“पशु और खेती किसान की जीविका का साधन हैं। सरकार को मुआवजा नीति बदलनी होगी, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।”

प्रशासन की भूमिका

विरोध बढ़ने पर तहसीलदार हरिसिंह मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की। लेकिन ग्रामीण डेढ़ लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

समाचार लिखे जाने तक किसान और ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर डटे रहे और आंदोलन जारी था।