Posted inChuru News (चुरू समाचार)

15 फीट कुएं में गिरा सांड, ग्रामीणों ने बचाई जान

Bull rescued by villagers and team after falling into deep well

तारानगर (चूरू)। गांव जिगसाना में एक दुर्लभ मानवीय मिसाल देखने को मिली जब 15 फीट गहरे पुराने कुएं में गिरे एक सांड को ग्रामीणों और बालाजी गौ सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर बचाया।

कुएं में गिरा सांड, मौके पर नहीं पहुंचे अधिकारी

ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय सांड कुएं में गिरा होगा। सुबह इसकी सूचना मिलने पर बालाजी गौ सेवा समिति, तारानगर की टीम मौके पर पहुंची। समिति अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि “कुएं की गहराई और संसाधनों की कमी के बावजूद, ग्रामीणों की मदद से सांड को सुरक्षित बाहर निकाला गया।”

प्रशासन रहा नदारद, ग्रामीणों ने संभाली जिम्मेदारी

स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई कि इस दौरान कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा। सभी व्यवस्था ग्रामीणों और समिति द्वारा की गई।

3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

करीब 3 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जोगेंद्र, सुमित महर्षि, नवदीप, प्रमोद, योगेश, कालू, कुलदीप, संजय, महेंद्र, फौजी, रविंद्र सुथार, चुनीलाल और कन्हैयालाल सहित कई ग्रामीण सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

बालाजी गौ सेवा समिति की भूमिका सराहनीय

पवन स्वामी ने कहा कि “हमारी टीम ने हर आवश्यक संसाधन अपने स्तर पर जुटाए। प्रशासनिक सहयोग की कमी खली, लेकिन ‘नदी महाराज’ को सुरक्षित निकालने का संकल्प हम सबकी एकता से पूरा हुआ।”