रतनगढ़, नेशनल हाइवे 11 पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जब दो बसों की भिड़ंत में आठ महिलाओं सहित 10 यात्री घायल हो गए। हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
कैसे हुआ हादसा?
राजलदेसर पुलिस के अनुसार, राजलदेसर से रतनगढ़ की ओर एक निजी बस रिपेयरिंग के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक सवारियों से भरी बस ने ओवरटेक करते समय आगे चल रही बस को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए।
घायलों को तुरंत मिली राहत
हादसे में 10 लोग घायल हुए, जिनमें 8 महिलाएँ शामिल हैं।
सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी। किसी भी घायल की स्थिति गंभीर नहीं बताई गई।
पुलिस जांच जारी
सूचना मिलते ही राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई।
फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है।