Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में बस-ट्रैक्टर की टक्कर, चालक की मौत

सरदारशहर (चूरू)। सोमवार रात सरदारशहर-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर हरियासर गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर चालक कालूराम मेघवाल (25) निवासी राणासर (भानीपुरा) की मौके पर ही मौत हो गई।

बस में सवार चार-पांच यात्री घायल हुए, जिनमें रतनेश (उत्तर प्रदेश), हबीब खान (सरदारशहर) और प्रेम कुमार (चाईया, हनुमानगढ़) शामिल हैं। सभी को राजकीय उप जिला अस्पताल, सरदारशहर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

डॉ. चंदन मोठसरा ने बताया कि “मृतक के अलावा अन्य सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।


ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर जताया विरोध

हादसे के बाद हरियासर और धड़सोतान गांव के लोग मौके पर जमा हो गए और आक्रोश में आकर मेगा हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टियां नहीं लगाई गईं, जिससे रात के समय वे दिखाई नहीं देते और वाहन चालकों को हादसों का सामना करना पड़ता है।


पुलिस की समझाइश के बाद खुला जाम

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि ब्रेकरों पर जल्द ही सफेद पट्टियां लगवाई जाएंगी ताकि आगे कोई हादसा न हो।

पुलिस के समझाने और लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया और यातायात बहाल हो सका।


कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हनुमानगढ़ डिपो की रोडवेज बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।