Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: रोजगार कैम्पस प्लेसमेंट शिविर में 54 युवाओं का चयन

Churu district campus placement drive selects 54 job seekers

चूरू, जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए मंगलवार को जिला रोजगार कार्यालय, चूरू में कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोजगार सेवा निदेशालय, राजस्थान जयपुर तथा जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार आयोजित हुआ।

रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने बताया कि शिविर में शामिल विभिन्न नियोजकों ने अपने संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी दी। कुल 107 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया, जिनमें से 54 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया।

शिविर में फ्यूजन फाइनेंस, CII MCC, अंबुजा फाउंडेशन, और हार्ट केयर हॉस्पिटल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया।

इस अवसर पर कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, आरएसएलडीसी समन्वयक जितेंद्र, वरिष्ठ सहायक संजय गोस्वामी व संदीप न्यौल, तथा सूचना सहायक मुकेश कुमार व जितेंद्र ने आयोजन में सहयोग दिया।

जिला रोजगार विभाग की ओर से बताया गया कि आने वाले समय में ऐसे और रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।