Posted inChuru News (चुरू समाचार)

दो कारों की टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

Two cars collide on Ratangarh highway, no casualties reported

नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर की भिड़ंत, कोई घायल नहीं

रतनगढ़, शनिवार को रतनगढ़-फतेहपुर नेशनल हाइवे 11 पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो कारें आपस में टकरा गईं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

सालासर फांटा के पास हुआ हादसा

बांदीकुई निवासी माधवसिंह गुर्जर स्कॉर्पियो कार में सवार होकर रतनगढ़ शहर में प्रवेश कर रहे थे। वहीं रतनादेसर निवासी बृजमोहन सिंह स्विफ्ट डिजायर कार से फतेहपुर जा रहे थे। सालासर फांटा के पास देराजसर रोड पर अचानक दोनों कारों की भिड़ंत हो गई।

कार में महिलाएं भी सवार

स्विफ्ट डिजायर में दो महिलाएं भी सवार थीं, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस पहुंची मौके पर

सूचना पर सब इंस्पेक्टर रतनलाल मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।

“घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है।” – सब इंस्पेक्टर रतनलाल

अब तक मामला दर्ज नहीं

घटना के बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि यदि पक्षकारों की ओर से शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।