चूरू। तारानगर थाना क्षेत्र के पुनरास फांटा पर सोमवार दोपहर को दो कारों के आमने-सामने टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को भालेरी पीएचसी पहुंचाया।
घायल व्यक्तियों की पहचान
घायलों में सरदारशहर के गिड़गिचिया निवासी बनवारीलाल (42), मोनिका (20), अजय (20), कलावती देवी (40), और अनिल कुमार (18) शामिल हैं। ये सभी बांसड़ा गांव से पीतरजी के दर्शन कर लौट रहे थे।
दूसरी कार में सवार यात्री
दूसरी कार इनूवा में लुधियाना से सालासर दर्शन करके लौट रहे यात्री सवार थे। दोनों वाहन हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इलाज और चिकित्सा स्थिति
पहले प्राथमिक इलाज के बाद डीबी अस्पताल में इलाज जारी है। अनिल कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है।