Posted inChuru News (चुरू समाचार)

CC सड़क का शुभारंभ, बोले महर्षि – भेदभाव नहीं

Ratangarh CC road inauguration led by former MLA Abhinesh Maharshi

रतनगढ़ वार्ड 45 को मिली नई सड़क की सौगात

रतनगढ़। शहर के वार्ड नंबर 45 में रविवार को नई CC सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने विधिवत रूप से निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

22.37 लाख की लागत से बनेगी सड़क

यह सड़क परसाराम शर्मा के घर से धनराज सैनी के घर तक बनाई जा रही है।
निर्माण कार्य पर 22.37 लाख रुपये की लागत आएगी, जिससे वार्डवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

“विकास में कोई भेदभाव नहीं” – महर्षि

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा—

“जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा।”

उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

सड़कें विकास की रीढ़

महर्षि ने कहा कि वर्तमान समय में सुगम आवागमन हर नागरिक की आवश्यकता है।
नई सड़क बनने से वार्ड के लोगों को रोजमर्रा के कामों में राहत मिलेगी।

पूर्व विधायक का हुआ स्वागत

कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों ने पूर्व विधायक महर्षि और भाजपा नेताओं का
पुष्पहार और साफा पहनाकर स्वागत किया।

भाजपा नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर
भाजपा जिला प्रवक्ता ओम महर्षि, प्रवीण शर्मा, मंडल मंत्री भीमराज प्रजापत, ओमप्रकाश महर्षि, परसाराम शर्मा, मोतीलाल नाई, महावीर सोनी, पवन सैनी, मदन शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा सहित
दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।