Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पुलिस को सीसीटीएनएस प्रशिक्षण, डिजिटल policing होगी मजबूत

Churu police officers receive CCTNS digital system training in VC hall

चूरू में सीसीटीएनएस (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट वीसी सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें एसपी जय यादव मौजूद रहे।

सीसीटीएनएस से पुलिस कार्यप्रणाली में आएगी पारदर्शिता

एसपी जय यादव ने कहा कि सीसीटीएनएस लागू होने से पुलिस कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी, नागरिक अनुकूल और कुशल बनेगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के माध्यम से—

  • अपराध और अपराधियों की तेज़ व सटीक जांच संभव होगी
  • कागजी कार्यवाही में कमी आएगी
  • सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे

पूरे देश की पुलिस एक नेटवर्क में जुड़ेगी

एसपी ने बताया कि सीसीटीएनएस देशभर के सभी पुलिस थानों और एजेंसियों को एक नेटवर्क से जोड़ेगा।
इससे अपराध से संबंधित सूचनाएं तेजी से साझा हो सकेंगी और न्यायालयों में लंबित मामलों की प्रगति ट्रैक करना आसान होगा।

नागरिकों को मिलेंगी अनेक ऑनलाइन सेवाएं

डिजिटल पुलिस पोर्टल के माध्यम से नागरिक—

  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे
  • किरायेदार व घरेलू सहायकों का ऑनलाइन सत्यापन कर सकेंगे
  • कई सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे

एसपी का मानना है कि डिजिटल पुलिस सेवा से नागरिकों का समय और प्रक्रिया दोनों सरल होंगी।

वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

प्रशिक्षण सत्र में कई अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें—

  • एएसपी सुनील कुमार
  • डीएसपी सुनील झाझड़िया
  • कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया
  • महिला थानाधिकारी रचना बिश्नोई
  • सदर थानाधिकारी मोटाराम
    सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।