कृषि विभाग ने चूरू जिले में फसलों के प्रमाणित बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू की
चूरू। कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 के खरीफ एवं रबी सीजन के लिए जिले में किसानों को प्रमाणित बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह बीज वितरण कृषि आयुक्तालय, जयपुर से प्राप्त लक्ष्यों के अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत किया जा रहा है।
सरसों फसल के 45,000 मिनीकिट्स का वितरण
कृषि संयुक्त निदेशक डॉ. राजकुमार कुल्हरी ने बताया कि सरसों की किस्म आरएच-761 के 45,000 मिनीकिट (प्रत्येक 2 किलो) वितरण का लक्ष्य जिले को मिला है।
इनका वितरण ग्रामीण सेवा शिविरों में ऑनलाइन राजकिसान पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के तहत लाभ
मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिले को
- चना – 3510 क्विंटल
- गेहूं – 480 क्विंटल
- जौ – 540 क्विंटल
- सरसों – 120 क्विंटल
के प्रमाणित बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
इस योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों में 150 कृषकों के समूह बनाए जाएंगे, जिन्हें कृषि पर्यवेक्षक राजकिसान एप्प के माध्यम से निशुल्क बीज वितरित करेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
बीज वितरण के लिए किसानों को जनाधार कार्ड, आधार कार्ड एवं जमाबंदी की प्रति साथ लाना अनिवार्य है।
नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन योजना
इस योजना के अंतर्गत जिले को 560 क्विंटल सरसों फसल के प्रमाणित बीज का लक्ष्य मिला है।
बीज का वितरण एफपीओ, जीएसएस और केवीएसएस जैसी स्वीकृत संस्थाओं द्वारा किया जाएगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत रियायती बीज
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दर पर
- चना फसल के 3600 क्विंटल
- जौ फसल के 400 क्विंटल
प्रमाणित बीज दिए जाएंगे।
बीज आपूर्ति होते ही वितरण राजकिसान सुविधा एप्प से ऑनलाइन किया जाएगा।
अधिकारी का बयान
डॉ. कुल्हरी ने बताया,
सरकार की मंशा है कि किसान गुणवत्तापूर्ण बीज अपनाकर उत्पादन बढ़ाएं।
सभी योजनाओं में पारदर्शी और तकनीकी प्रक्रिया से लाभ दिया जा रहा है।