Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चांदगोठी को पंचायत समिति का दर्जा, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

Leaders attend program after Chandgothi gets panchayat samiti status

चूरू जिले के चांदगोठी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, चूरू विधायक हरलाल सहारण और पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

राजेन्द्र राठौड़: प्रशासन आमजन के और करीब आएगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि चांदगोठी का पंचायत समिति बनना क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसके पूरा होने से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचेगा।

अरूण चतुर्वेदी: वित्तीय संसाधनों का बेहतर प्रबंधन होगा

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि नई पंचायत समिति बनने से वित्तीय संसाधनों का बेहतर प्रबंधन संभव होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अंत्योदय के सपने को साकार कर रहे हैं।
उन्होंने बिना पेपरलीक भर्तियों, यमुना जल परियोजना और 2026 रोजगार कैलेंडर की भी सराहना की।

हरलाल सहारण: शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क विकास को बढ़ावा

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पंचायत समिति बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और ग्रामीणों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।

देवेन्द्र झाझड़िया: युवाओं और खेलों को मिलेगी नई दिशा

देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि मजबूत स्थानीय प्रशासनिक ढांचे से खेल, युवाओं और सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने युवाओं से क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

आभार एवं उपस्थिति

सुमित्रा पूनियां ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नंदलाल पूनिया, वासुदेव चावला, सुभाष पूनिया, राजेश दहिया, कृष्ण जांगिड़, मंजू बाला स्वामी, प्रो. दलीप पूनिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।