Posted inChuru News (चुरू समाचार)

किसान मसीहा कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

Tribute event for farmer leader Chaudhary Kumbharam Arya in Ratangarh

रतनगढ़ (चूरू)। किसान मसीहा चौधरी कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को ग्रामीण किसान छात्रावास रतनगढ़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अध्यक्ष सुल्तान सिंह भींचर ने की।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि कुंभाराम आर्य ने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया। वे सादगी, ईमानदारी और लोकसेवा के प्रतीक थे। उनके विचार आज भी युवाओं और ग्रामीण समाज को दिशा देते हैं।


किसान हितों के लिए संघर्ष था उनका जीवन

वक्ताओं ने कहा कि कुंभाराम आर्य का जीवन किसानों की आवाज को संसद और सड़कों तक पहुंचाने की कहानी रहा। उन्होंने कृषि और ग्रामीण विकास को केंद्र में रखकर नीतियों के लिए संघर्ष किया।
सभा के दौरान उपस्थित सभी ने उनके योगदान को नमन किया और समाजसेवा में उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।


माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में कुंभाराम आर्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।


कार्यक्रम में रहे अनेक गणमान्य उपस्थित

इस अवसर पर रामेश्वरलाल डूडी, भागीरथ खीचड़, सोहनराम चबरवाल, रामचंद्र ऐचरा, सज्जन बाटड़, भंवरलाल बिजारणिया, बजरंगलाल बिस्सू, हॉस्टल अधीक्षक शुभकरण नैण, सुनीता राव, मीरा खिलेरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।