सरदारशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सरदारशहर (चूरू), बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत सरदारशहर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में टीम ने चेक बाउंस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी खिराजाराम को गिरफ्तार किया।
गांव के पास से दबोचा, कोर्ट में पेशी
पुलिस के अनुसार आरोपी खिराजाराम निवासी भानीपुरा के विरुद्ध जेएम कोर्ट सरदारशहर द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। वह कई समय से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गांव के पास दबोच लिया और न्यायालय में पेश किया।
टीम में ये पुलिसकर्मी रहे शामिल
इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि फरार वारंटियों की धरपकड़ को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
पृष्ठभूमि: क्यों था आरोपी फरार?
- मामला: चेक बाउंस का प्रकरण
- अदालत: जेएम कोर्ट, सरदारशहर
- स्थिति: स्थायी वारंट जारी, आरोपी फरार
- गिरफ्तारी स्थल: भानीपुरा गांव के पास