रतनगढ़ (चूरू), ग्राम नोसरिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कार्य सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा और बीसीएमओ डॉ. मनीष तिवारी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
RBSK टीम ने की विभिन्न रोगों की जांच
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीम प्रभारी डॉ. सुरेश कुमावत और सीएचओ मुकेश यादव ने छात्रों की एनीमिया, आंख, दांत, चर्म रोग, हृदय रोग और अन्य बाल रोगों की जांच की।
जांच के दौरान 3 छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया।
विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता भी
विद्यालय के संस्था प्रधान पंकज पीपलवा ने छात्रों को सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, अतिसार, पेट दर्द जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और ऋतु के अनुसार जीवनशैली अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम में शामिल रहे
इस अवसर पर पंकज कुमार जांगिड़, आनंद मंगल जाट, सरोज थोरी, गायत्री स्वामी, प्रेम व अन्य शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग दिया।