Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: खेत से लौटते सात वर्षीय बालक की कार से मौत

Seven-year-old boy dies in car accident at Kusumdesar, Ratangarh

रतनगढ़ (चूरू), रतनगढ़ तहसील के कुसुमदेसर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेत से लौटते समय सात वर्षीय ओमप्रकाश जाट की कार की टक्कर से मौत हो गई।

हादसे में घायल बच्चे को तुरंत रतनगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सालासर रोड पर हुआ हादसा

घटना कुसुमदेसर गांव के पेट्रोल पंप के पास सालासर–रतनगढ़ मार्ग पर हुई।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण राजेंद्र जाट अपनी पत्नी ललिता और बेटे ओमप्रकाश के साथ खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सालासर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ओमप्रकाश को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही बालक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाया नहीं जा सका।


चालक वाहन सहित फरार

हादसे के बाद कार चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली।
बालक के शव को मॉर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।


पिता ने दी पुलिस को रिपोर्ट

मृतक बालक के पिता राजेंद्र जाट ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर न्याय की मांग की है।
भाजपा नेता पवनसिंह राठौड़ भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।

पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, और मामले की जांच जारी है।