चूरू, चूरू विधायक हरलाल सहारण ने शुक्रवार को पुराने कलक्ट्रेट परिसर से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की 100 दिवसीय जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है।
विधायक का संदेश
इस अवसर पर विधायक सहारण ने कहा कि हमें बाल विवाह जैसी कुरीतियों का उन्मूलन करना चाहिए। समाज को सशक्त, सुशिक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए हम सभी को प्रयासरत रहना होगा। उन्होंने युवाओं और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और सामाजिक व बौद्धिक विकास के अवसर देने पर जोर दिया। साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं का विरोध करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
रैली में उपस्थित अधिकारी और नागरिक
इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, बसंत शर्मा, चंपालाल गेदर, विजय आचार्य, ओम सारस्वत, नरेन्द्र काछवाल, भास्कर शर्मा, महिला अधिकारिता उपनिदेशक राजेंद्र सिंह, आईसीडीएस डीडी डॉ. नरेंद्र शेखावत, बाल संरक्षण सहायक निदेशक सत्येंद्र पाल वीर, सीपीओ भागचंद खारिया सहित कई सरकारी अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
अभियान का उद्देश्य
रैली के माध्यम से बाल विवाह के दुष्प्रभावों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना, बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और भविष्य की पीढ़ी को शिक्षा एवं विकास के अवसर प्रदान करना है।