Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बाल वाहिनी सुरक्षा समिति की बैठक, एसपी जय यादव ने दिए निर्देश

SP Jai Yadav issues road safety directions in Churu meeting

चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जिला स्तरीय बाल वाहिनी सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को सड़क सुरक्षा और स्कूल वाहनों के सुरक्षित संचालन को लेकर अहम दिशा–निर्देश दिए।

स्कूल वाहनों पर सख्ती

एसपी यादव ने कहा कि परिवहन विभाग अवैध या नियम विरुद्ध संचालित बाल वाहिनियों पर सघन प्रवर्तन कार्यवाही करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि विद्यार्थी और चालक दोनों यातायात नियमों से परिचित हों।

पुलिस विभाग को निर्देश

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया कि शहरी क्षेत्रों में टेंपो, टैक्सी और स्कूल वाहनों की नियमित जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस या अधिक लोड वाले वाहनों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

स्वास्थ्य जांच और प्रमाण पत्र

एसपी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि ड्राइविंग लाइसेंस हेतु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करते समय सभी मानकों का पालन किया जाए।
साथ ही, विशेष अभियान चलाकर बाल वाहिनी चालकों की आंखों की जांच करवाने के निर्देश दिए।

सड़क सुरक्षा सुधार के निर्देश

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) को कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के पास गति सीमा बोर्ड और स्पीड ब्रेकर अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी तय

एसपी यादव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थान अपने संस्थान के परिवहन वाहनों से नियमों की पालना करवाने हेतु संस्था प्रमुखों से शपथ पत्र लें।

बैठक का संचालन

बैठक का संचालन डीटीओ नरेश कुमार बसवाल ने किया।
उन्होंने जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों और बाल वाहिनी निरीक्षण गतिविधियों की जानकारी साझा की।