Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: दीपावली बोनस के साथ अकाउंट से उड़े 90 हजार रुपये

Churu accountant loses Diwali bonus in cyber fraud incident

दीपावली की खुशियां बनी मायूसियों में तब्दील, अकाउंट से उड़े 90 हजार

चूरू में साइबर ठगी का शिकार बना अकाउंटेंट, दीपावली बोनस समेत उड़े 90 हजार रुपये

चूरू, दीपावली की खुशियां एक झटके में गम में बदल गईं जब चूरू निवासी विकास दाधीच, जो मुंबई की एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं, के खाते से 90,300 रुपये साफ हो गए।


17 से 19 अक्टूबर के बीच हुई कई ट्रांजैक्शन

विकास दाधीच ने बताया कि 17 अक्टूबर को उनकी सैलरी और दीपावली बोनस खाते में आए थे। दो दिन बाद जब वे दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार गए और दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट करने लगे तो भुगतान असफल हो गया।

घर लौटकर जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट देखा तो उनके होश उड़ गए — 17 से 19 अक्टूबर के बीच 7 से 8 ट्रांजैक्शन के जरिए 90,300 रुपये खाते से उड़ गए थे।


ना कोई मैसेज आया, ना कॉल — रात में हुआ पूरा खेल

पीड़ित ने बताया कि उन्हें किसी भी ट्रांजैक्शन का SMS या कॉल अलर्ट नहीं मिला। अधिकांश ट्रांजैक्शन रात के समय किए गए, जिससे उन्हें कोई भनक तक नहीं लगी।


साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत

ठगी का अहसास होते ही विकास दाधीच ने टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई और बाद में साइबर थाना चूरू पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


साइबर विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

स्थानीय साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के मामलों में अकाउंट हैकिंग या फिशिंग लिंक के जरिए अनाधिकृत एक्सेस किया जाता है। बैंक और उपभोक्ताओं को दोहरी सुरक्षा प्रणाली (2FA) अपनाने की सलाह दी गई है।