छापर (चूरू)। छापर थाना पुलिस ने झंडी मंडी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए
27 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से ₹1,03,700 नकद और छह वाहन भी जब्त किए।
बुधवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
देर रात की छापेमारी
सूचना पर थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने झंडी मंडी क्षेत्र में छापा मारा।
पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से भाग निकले,
जबकि कई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
जुआरियों के पास से नकदी और वाहन बरामद किए गए।
अवैध संपत्ति की जांच शुरू
वृत्ताधिकारी प्रहलाद राय ने बताया कि सभी आरोपियों की अवैध संपत्ति की जांच की जाएगी।
यदि संपत्ति जुए की कमाई से अर्जित पाई गई,
तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से अपील
वृत्ताधिकारी ने लोगों से अपील की है कि
अगर क्षेत्र में कहीं भी जुआ या अन्य अवैध गतिविधि हो रही हो,
तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।