Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चाइनीज मांझे पर सख्ती के निर्देश, कलक्टर ने दिए आदेश

Churu district collector reviewing departments in weekly meeting

जनसुरक्षा को लेकर चाइनीज मांझे पर फील्ड में उतरने के निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में
सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों
की प्रगति की समीक्षा करते हुए
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

चाइनीज मांझे पर सख्त कार्रवाई के आदेश

जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि
सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नगर निकाय व विकास अधिकारी
अपने-अपने क्षेत्र में
चाइनीज (धातु निर्मित) मांझे की बिक्री व उपयोग पर कड़ी कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि

“चाइनीज मांझा जानलेवा है। इससे हर वर्ष हजारों लोग घायल होते हैं।
जनसुरक्षा को देखते हुए अधिकारी फील्ड में रहकर प्रभावी कार्रवाई करें।”

साथ ही अधिकारियों को
व्यापारियों व आमजन को समझाइश करने,
चाइनीज मांझे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

पशु कल्याण पखवाड़े को लेकर निर्देश

कलक्टर सुराणा ने
14 से 30 जनवरी तक चलने वाले
पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान
आयोजित गतिविधियों को लेकर भी
सभी संबंधित विभागों को
समुचित दिशा-निर्देश दिए।

संपर्क पोर्टल प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

बैठक में
राजस्थान संपर्क पोर्टल
मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर
लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा

  • डिस्पोजल टाइम कम किया जाए
  • गुणवत्तापूर्ण निस्तारण से परिवादियों को संतुष्ट किया जाए
  • अधिकारी स्वयं प्रकरणों की मॉनीटरिंग करें

उन्होंने
ई-फाइल व ई-डाक पेंडेंसी का एनालिसिस कर
अनावश्यक लंबित मामलों को खत्म करने के निर्देश दिए।

निर्वाचन कार्यों में समयबद्धता पर जोर

जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में
अभिषेक सुराणा ने
निर्वाचक नामावली के प्रकाशन,
दावे-आपत्तियों और
अंतिम प्रकाशन की समय-सारणी की समीक्षा की।

उन्होंने
एसआईआर–2026 के अंतर्गत जारी नोटिसों,
सुनवाई व आपत्तियों के निस्तारण को
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुसार
समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य व विकास कार्यों की भी समीक्षा

बैठक में

  • संस्थागत प्रसव बढ़ाने
  • इम्यूनाइजेशन व टीकाकरण में गैप कम करने
  • मानसून में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत
  • डीएमएफटी, अटल ज्ञान केंद्र,
    रिचार्ज शाफ्ट, पंच गौरव योजना,
    लाडो प्रोत्साहन योजना,
    मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
    जैसी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

अन्य अधिकारियों की प्रस्तुति

  • एडीएम अर्पिता सोनी ने
    मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकरणों पर निर्देश दिए
  • सीईओ श्वेता कोचर ने
    आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना की कार्ययोजना प्रस्तुत की

बैठक में
सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे,
जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।