Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: जुनून और क्षमता से लक्ष्य हासिल करें: कलेक्टर का संदेश

Churu Collector Abhishek Surana interacts with students in book dialogue

चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा की अभिनव पहल पर चल रहे ‘पुस्तक संवाद’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को कलेक्टर आवास पर प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें जिलेभर के विद्यालयों से मध्यावधि अवकाश के दौरान पुस्तक अध्ययन कर बेहतरीन समीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में कलेक्टर सुराणा ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और भविष्य निर्माण पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में सीईओ श्वेता कोचर, प्रशिक्षु आईपीएस अभिजीत पाटिल, सीडीईओ संतोष महर्षि सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।


“जुनून और क्षमता के सकारात्मक उपयोग से हासिल करें लक्ष्य” — कलेक्टर सुराणा

कलेक्टर सुराणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जुनून और प्रतिभा का सही दिशा में उपयोग कर जीवन में बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा—
बड़े सपने देखें और क्षमता व जुनून के सकारात्मक उपयोग से उन्हें पूरा करने की दिशा में पूरी ऊर्जा से प्रयास करें।

उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल और सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बचने, तथा किताबों से जुड़ने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि साहित्य विचारों को गहराई देता है और व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से प्रतिमाह कम से कम एक पुस्तक पढ़ने की अपील की और शिक्षकों से नियमित रूप से पुस्तकालय से किताबें इश्यू कराने पर जोर दिया।


विद्यार्थियों के करियर सवालों का दिया जवाब

संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न करियर से जुड़े प्रश्न पूछे, जिन पर कलेक्टर सुराणा और सीईओ श्वेता कोचर ने विस्तृत मार्गदर्शन दिया।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे स्वर्णिम समय होता है और इसमें लक्ष्य बनाकर मेहनत करना भविष्य को मजबूत बनाता है।


अधिकारियों और शिक्षकों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रशिक्षु आईपीएस अभिजीत पाटिल, सीडीईओ संतोष महर्षि, एडीपीसी सरिता आत्रेय, प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि दबास, ऐश्वर्या प्रजापति, मेधा आनंद, स्वाति शर्मा सहित कई अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।


उत्कृष्ट समीक्षा लिखने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान

कलेक्टर सुराणा ने पुस्तक अभिरूचि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और पुस्तकें देकर सम्मानित किया।

जिला स्तर पर विजेता (शिक्षक वर्ग)

  • सुनील कुमार शर्मा – प्रथम (सरदाशहर ब्लॉक)
  • पवन कुमार शर्मा – द्वितीय (सुजानगढ़ ब्लॉक)
  • रामनिवास – तृतीय (तारानगर ब्लॉक)

जिला स्तर पर विजेता (विद्यार्थी वर्ग)

  • तनीशा – प्रथम (राउमावि बीरमसर)
  • द्रोपदी – द्वितीय (राउमावि गाजुसर)
  • पूजा बावरी – तृतीय (राउमावि चाड़वास)

ब्लॉक स्तर पर चयनित छात्र–छात्राएँ

बीदासर, रतनगढ़, राजगढ़, तारानगर, सुजानगढ़, चूरू और सरदारशहर ब्लॉकों के कई विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें पिन्टु घिंटाला, दिव्या मेघवाल, दिव्या शर्मा, श्रवण, विदुषी, मोनिका, सेनू, अंजलि, इनाया पड़ियारा, शारदा, सुष्मिता, अभिषेक, देवेंद्र, दीक्षा, गुंजन शर्मा आदि शामिल हैं।