Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जनता तक पहुंच रहा शासन–प्रशासन: कलेक्टर सुराणा ने किया शिविरों का अवलोकन

Churu Collector Abhishek Surana inspects rural and urban service camps

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा गुरुवार को जिले के सरदारशहर और रतनगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने सरदारशहर में शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि शासन–प्रशासन अब सीधे जनता तक पहुंच रहा है।

सुराणा ने कहा कि शिविरों के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आमजन से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेने और दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।

कलेक्टर ने शिविर में पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्रों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से योजनाओं का लाभ मिले।


शहरी शिविर में ली व्यवस्थाओं की जानकारी

कलेक्टर ने शिविर में मौजूद सभी विभागों के काउंटर, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, छाया, और हेल्प डेस्क जैसी सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त मगराज डूडी से चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली।
इस मौके पर सभापति राजकरण चौधरी और एसडीएम रामकुमार वर्मा भी मौजूद रहे।


हुडेरा अगुणा में किया ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन

इसके बाद सुराणा ने रतनगढ़ उपखंड के हुडेरा अगुणा गांव में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया।
उन्होंने लाभार्थियों को पट्टे और किसानों को बीज मिनिकिट वितरित किए तथा विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही सेवाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर ने किसानों को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी और कहा कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिक और कामगार केवल ₹100 मासिक अंशदान देकर 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 मासिक पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह योजना श्रमिक वर्ग को आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम है।


महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियां

इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
एसडीएम मिथिलेश ने शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि ग्रामीणों को योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।