चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ जिला परिषद श्वेता कोचर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
वंदे मातरम@150 और एकता मार्च पर फोकस
कलेक्टर सुराणा ने कहा कि वंदे मातरम@150, एकता मार्च@150 और धरती आबा अभियान जैसे राज्य स्तरीय कार्यक्रमों को समयबद्ध और समन्वित ढंग से संपादित किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए।
निर्वाचन कार्यों का समयबद्ध संपादन
जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कलेक्टर सुराणा ने बीएलओ प्रशिक्षण, बीएलए बैठक, निर्वाचन सामग्री वितरण और फैक्ट चेक प्रक्रिया पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन शाखा से जुड़े सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएं और रिस्पॉन्स टाइम बेहतर रखा जाए।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना पर दिए निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का समुचित क्रियान्वयन किया जाए।
इसके लिए गठित कमेटी को निर्देश दिए कि वह विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करे।
खरीफ खरीद 2025–26 का भौतिक सत्यापन
कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि टोकन और गिरदावरी का पुनः भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही या मिलीभगत पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गारंटी पीरियड में आने वाली सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तत्काल करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी से समन्वय कर जनहित कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए।
संपर्क पोर्टल और सतर्कता समिति पर समीक्षा
कलेक्टर सुराणा ने कहा कि 15 दिन से अधिक लंबित संपर्क पोर्टल के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करें।
साथ ही, परिवादियों की संतुष्टि को प्राथमिकता में रखा जाए।
एडीएम अर्पिता सोनी ने सतर्कता समिति से संबंधित मामलों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ग्रामीण सेवा शिविरों में लाएं प्रगति
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों में विभागीय कार्यों की समुचित मॉनीटरिंग की जाए और फील्ड मशीनरी को सक्रिय रखा जाए।
सीईओ श्वेता कोचर ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
विभिन्न योजनाओं पर समीक्षा
बैठक में मतदाता मैपिंग, टोकन सत्यापन, सघन निरीक्षण अभियान, सड़क मरम्मत, सांसद-विधायक निधि,
‘एक पंचायत—एक खेल’, डिजिटल सखी 2.0, टीजीआरसी बैठकें, और संपर्क पोर्टल प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।