चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को राजगढ़ उपखंड क्षेत्र की नीमा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर
आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर परिवाद का निस्तारण प्राथमिकता से करें और
लोगों को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
जनसुनवाई में उठे 15 से अधिक मामले
जनसुनवाई के दौरान बंद रास्तों, अतिक्रमण, साफ-सफाई,
पानी, चिकित्सा, विद्युत और महानरेगा से जुड़े कुल 15 परिवाद प्राप्त हुए।
जिनमें —
- सामाजिक न्याय विभाग से 1
- पंचायतीराज से 5
- पशुपालन से 1
- राजस्व से 4
- पुलिस से 2
- नगर निकाय से 1
- चिकित्सा विभाग से 1 मामला शामिल रहा।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करें
और रिपोर्ट सीधे उपखंड अधिकारी को भिजवाएं।
सुराणा ने कहा – जनता के काम में देरी न हो
कलेक्टर सुराणा ने कहा कि
“अधिकारियों को चाहिए कि वे नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें,
लोगों की समस्याएं सुनें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।”
उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी व विकास अधिकारी को
साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने और डोर टू डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर
सुराणा ने कहा कि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की सही जानकारी दी जानी चाहिए,
ताकि पात्र व्यक्ति सीधे लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने एसआईआर—2026 की जानकारी देते हुए
अधिकारियों को इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को मिले स्पष्ट निर्देश
एसडीएम मनोज खेमादा ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को
कलेक्टर के निर्देशों की संपूर्ण पालना कर रिपोर्ट भेजने को कहा।
इस मौके पर तहसीलदार धीरज झाझड़िया, बीडीओ रविन्द्र, बीसीएमओ मनोज,
कृषि अधिकारी सोमबीर, पशुपालन अधिकारी अजमेर कुहाड़,
डिस्कॉम एक्सईएन धीरचंद, पीएचईडी नरेन्द्र, सानिवि बुधराम,
प्रोग्रामर तृप्ता कुमारी और रसद विभाग की प्रीति खेदड़ सहित
कई ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।