Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सभी अधिकारी रहे मुस्तैद, समयबद्ध ढंग से हों आयोजन: कलक्टर

Churu district administration meeting for Republic Day preparations

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को डीओआईटी वीसी सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड अधिकारियों को प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें और प्रत्येक कार्यक्रम को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पूर्ण समन्वय के साथ संपन्न कराएं।


स्थान, जनसंपर्क और सुरक्षा—सब पर दिया विशेष जोर

कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग

  • आयोजन स्थल
  • जनसंपर्क
  • जन सहभागिता
  • आवश्यक सुविधाएं
  • सुरक्षा व्यवस्था

को लेकर समुचित तैयारी सुनिश्चित करें।


रथ रवानगी व रूट चार्ट के अनुसार आयोजन सुनिश्चित करें

सुराणा ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रथों की रवानगी के बाद निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को संवेदनशीलता से निभाने के निर्देश दिए।


समस्या समाधान शिविरों में मिले समस्याओं का त्वरित निस्तारण

उन्होंने कहा कि समस्या समाधान शिविरों में आमजन की समस्याओं को

  • ध्यान से सुनें
  • समयबद्ध निस्तारित करें
  • नियमित मॉनिटरिंग और फीडबैक लें

साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करें।


13 से 25 दिसंबर तक आयोजनों का विस्तृत शेड्यूल

कलक्टर ने विभिन्न आयोजनों के लिए विभागों को तैयार रहने को कहा:

  • 13 दिसंबर: सड़क सुरक्षा अभियान
  • 14 दिसंबर: स्वच्छता कार्यक्रम
  • 15 दिसंबर: रक्तदान, टीकाकरण एवं गौसेवा कार्यक्रम
  • 16 दिसंबर: जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी व कार्यालयों में सफाई
  • 17 दिसंबर: ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर—फॉलोअप (समस्या समाधान शिविर)
  • 18 दिसंबर: महिला सम्मेलन
  • 19 दिसंबर: किसान सम्मेलन
  • 21 दिसंबर: रन फॉर विकसित राजस्थान
  • 22 दिसंबर: युवा—रोजगार दिवस
  • 23 दिसंबर: पर्यावरण संरक्षण अभियान व सुशासन दिवस
  • 24 दिसंबर: सालासर में सफाई अभियान व पर्यटन कॉन्क्लेव
  • 25 दिसंबर: सुशासन दिवस कार्यक्रम

अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एएसपी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वीसी के जरिए सभी उपखंड अधिकारी भी जुड़े।