10 मीटर एयर पिस्टल पैरा SH1 में शानदार प्रदर्शन
चूरू से खेल जगत की प्रेरणादायक खबर
चूरू जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव ढाढ़र निवासी रक्षित कस्वां ने 68वीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।
रक्षित ने यह पदक 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता की पैरा SH1 श्रेणी में हासिल किया।
लगातार शानदार प्रदर्शन
यह पहली उपलब्धि नहीं है। इससे पूर्व भी:
- 67वीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर तीसरा स्थान
- स्टेट यूथ 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक
- स्टेट जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक
जैसे महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर चुके हैं।
परिवार और प्रशिक्षण का योगदान
रक्षित, ईश्वरराम कस्वां और बनरसी देवी के पौत्र हैं।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रामप्रताप कस्वां (भूतपूर्व सैनिक एवं कृषि पर्यवेक्षक) और माता ममता देवी को दिया।
वर्तमान में रक्षित जयपुर स्थित चाणक्य शूटिंग रेंज में नियमित अभ्यास कर रहे हैं।
रक्षित कस्वां का प्रेरक संदेश
अगर इरादे मजबूत हों, तो शारीरिक सीमाएं कभी भी सपनों को रोक नहीं सकतीं।
— रक्षित कस्वां
गांव और जिले में खुशी
रक्षित की इस उपलब्धि पर प्रशासक सुभाष खारड़िया, धीरसिंह, बजरंग कस्वां, अशोक कुमार सहित परिवारजनों और ग्रामीणों ने खुशी जताई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।