सोमवार को चूरू में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
चूरू, भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह आगामी सोमवार, 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जयपुर स्थित जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में नए आपराधिक कानूनों से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर चूरू जिला मुख्यालय पर भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल, चूरू में किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने दिए दिशा-निर्देश
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए
संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम—से जुड़ी जानकारियाँ जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
कानूनों की नई रूपरेखा पर होगी जनजागरूकता
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, पुलिस अधिकारी, छात्र-छात्राएँ और आमजन शामिल होंगे।
प्रदर्शनी में नए आपराधिक कानूनों के प्रावधानों, सुधारों और उनके जनहितकारी पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा।