Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मौसम का पहला घना कोहरा: विजिबिलिटी 50 मीटर से कम

Dense fog covers Churu roads, vehicles move slowly morning hours

चूरू में सीजन का पहला घना कोहरा

चूरू जिले में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। यह सर्दी के मौसम का पहला कोहरा माना जा रहा है।
कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन

घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते दिखाई दिए।
हेडलाइट जलाने के बावजूद सामने का रास्ता स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था, जिससे वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा।

न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार, जिले में आज का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का अलर्ट

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया,

“एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।”

उन्होंने यह भी कहा कि 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है।

किसानों के लिए राहत की खबर

कृषि सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा के अनुसार,

“घना कोहरा चने की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे पौधों की बढ़वार बेहतर होगी।”

सर्दी-जुकाम के मरीज बढ़े

लगातार गिरते तापमान के कारण जिले में सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिमन्यु तिवारी ने बताया कि इस समय छोटे बच्चों में सर्दी, जुकाम, बुखार और निमोनिया की शिकायतें बढ़ रही हैं।
अस्पतालों में सर्दी से संबंधित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


Shekhawati Live सलाह

कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय लो बीम हेडलाइट, धीमी गति और पर्याप्त दूरी बनाए रखें। बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव जरूरी है।