चूरू, बीकानेर संभाग स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में चूरू जिले के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 04 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
बीकानेर में हुआ आयोजन
रविवार को बीकानेर मुख्यालय स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में संभाग भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। चूरू जिले से जिला स्तरीय युवा महोत्सव में चयनित विजेता प्रतिभागियों ने यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इन प्रतियोगिताओं में चूरू रहा प्रथम
जिले से नियुक्त प्रभारी सुभाष शर्मा एवं इंदुबाला वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चूरू ने निम्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया
- सामूहिक लोक नृत्य: चेतना समूह
- एकल लोक नृत्य: दिव्या भोजक
- हस्तकला: गोविंद राम
- मांडणा: सुनीता, पार्वती एवं कंचन
अन्य प्रतियोगिताओं में भी रहा बेहतर प्रदर्शन
इसके अलावा चूरू के प्रतिभागियों ने
- कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण, टेक्सटाइल, सामूहिक लोक गायन में द्वितीय स्थान
- चित्रकला एवं एकल गायन में तृतीय स्थान
प्राप्त किया।
राज्य स्तर पर करेंगे संभाग का प्रतिनिधित्व
सीडीईओ संतोष कुमार महर्षि ने बताया कि संभाग स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बीकानेर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अधिकारियों ने दी बधाई
इस अवसर पर सीडीईओ संतोष कुमार महर्षि, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) किशनलाल गहनोलिया, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ओमप्रकाश प्रजापत, एडीईओ डॉ. कमल कुमार शर्मा, बृजेंद्र दाधीच एवं प्रमेंद्र शर्मा ने विजेता टीम और प्रतिभागियों को बधाई दी।