24×7 काम करेगा नियंत्रण कक्ष, एडीएम को प्रभारी बनाया गया
चूरू।जिले में बाढ़ और अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष एवं ईओसी की स्थापना का आदेश दिया है। यह कक्ष 15 जून, 2025 से जिला कलक्ट्रेट सहायता शाखा में कार्यरत रहेगा।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष और ईओसी के लिए टेलीफोन नंबर 01562-251322 और टोल फ्री नंबर 1077 जारी किए गए हैं। इस कक्ष का राउंड द क्लॉक संचालन होगा, और राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी यह यथावत कार्य करेगा।
एडीएम अर्पिता सोनी (मो. 9982767111) को बाढ़ नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी और रमेश कुमार रांकावत (मो. 9413475652) को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन हेतु अन्य कार्मिकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने आपातकालीन परिस्थितियों में जनसाधारण को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया है।